Wednesday, September 5, 2018

दोहे : शिक्षक दिवस

दोहे ~


(1)
सप्त द्वीप नव खण्ड में, गुरु ही मात्र महान।
अंतर्मुख कर शिष्य को, गुरु ही देता ज्ञान।।

(2)
गुरु-सा कोई है नहीं, ‘अमन’ कहें हर संत।
गुरु ही तीनों रूप है, आदि मध्य औ’ अंत ।।

(3)
गुरु बिन मिले न मुक्ति है, गुरु बिन मिले न ज्ञान।
पढ़ चाहे जितना ‘अमन’, वेद और कुरआन।।

(4)
कृपा-दृष्टि गुरु की मिले, खुलें ज्ञान के द्वार।
गुरु के आगे मौन सब, वहीं सृष्टि का सार।

(5)
गुरु बिन दर-दर फिर रहा, पग-पग खाता चोट।
चल अमना गुरु की शरण, दूर करें हर खोट।।

~ अमन चाँदपुरी

No comments:

Post a Comment

नवगीत - अमन चाँदपुरी

चेहरा-पुस्तक पर हम दिन भर ड्यूटी करते हैं।। मोबाइल को लिए हाथ में आँखें मींच रहे। नोटिफिकेशन की फुलवारी को फिर सींच रहे। च...